Advertisement
कार्ड किसी और का, खरीदारी कर ली दूसरे ने
लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने हरिदेवपुर इलाके से एक बदमाश को दबोचा ग्राहक के बजाज फाइनैंस कार्ड से ऑनलाइन खरीदा 41 हजार 999 रुपये का लैपटॉप आरोपी के पास से 28 सिमकार्ड, 14 एटीएम कार्ड व पांच मोबाइल जब्त कोलकाता : लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर […]
लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने हरिदेवपुर इलाके से एक बदमाश को दबोचा
ग्राहक के बजाज फाइनैंस कार्ड से ऑनलाइन खरीदा 41 हजार 999 रुपये का लैपटॉप
आरोपी के पास से 28 सिमकार्ड, 14 एटीएम कार्ड व पांच मोबाइल जब्त
कोलकाता : लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर हरिदेवपुर इलाके से दूसरे के कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर ठगी के आरोप में सुप्रियो नस्कर (30) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 28 टूजी सिमकार्ड, चार फोरजी सिमकार्ड, 14 एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक, दो बजाज फाइनैंस कार्ड व पांच मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.
कैसे हुआ खुलासा : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 14 जून को सर्वे पार्क के निवासी सुब्रत दास लालबाजार के साइबर थाने में इसकी शिकायत लेकर पहुंचे. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पास एक बजाज फाइनैंस का इएमआइ कार्ड है. उन्हें हाल ही में खबर मिली कि उनके इएमआइ कार्ड से किसी अन्य व्यक्ति ने 41 हजार 999 रुपये का लैपटॉप ऑनलाइन शॉपिंग की है.
इस शॉपिंग की डिलीवरी यादवपुर इलाके में की गयी है. इसका प्रथम इएमअाइ इंस्टालमेंट 4 हजार 666 रुपये उनके बैंक अकाउंट से काट भी लिया गया है, जबकि उनका कार्ड उनके पास है और उन्होंने इस तरह की कोई खरीदारी नहीं की है.
कैसे की धोखाधड़ी : पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि ईएमआइ कार्ड लेने के पहले सुब्रत ने जो अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज कराया था, बदमाश ने अॉनलाइन खरीदारी के पहले वह नंबर वहां से हटवा दिया. इसके कारण खरीदारी का मैसेज सुब्रत के मोबाइल पर नहीं जाकर दर्ज कराया हुआ नया नंबर पर गया. इसके कारण उसे खरीदारी की भनक तक नहीं लगी. बाद में बैंक की तरफ से खरीदारी के लिए भेजे गये इंस्टॉलमेंट के बिल के बाद उन्हें ठगी का पता चला.
फोन नंबर से मिली सुराग : धोखाधड़ी के पहले सुप्रिय ने सुब्रत का ईएमआइ कार्ड नंबर व किसी तरह हासिल कर कार्ड की जानकारी लेकर वहां दिये गये मोबाइल नंबर को बजाज फाइनैंस कार्ड से हटवा दिया.
उसकी जगह अपना दूसरा नंबर वहां डाल दिया. अब पुलिस ने जांच शुरू की तो डाले गये उस नये नंबर के मालिक तक पहुंचने की कोशिश की. इसके बाद उसे हासिल कर आरोपी तक पहुंची. गिरफ्तार आरोपी ने इसके पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है या नहीं, इस बारे में साइबर थाने के पुलिस उससे पूछताछ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement