Advertisement
कंपनी का ईमेल आइडी हैक कर मंगवा लिया दो लाख डॉलर का माल
पीड़ित व्यक्ति ने लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : एक निजी कंपनी का ईमेल आइडी हैक (नकल) कर चार अन्य फर्जी ईमेल आइडी तैयार कर कंपनी से दो लाख 15 हजार 517 अमेरिकन डॉलर का माल मंगवाकर ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित कंपनी के प्रबंध निदेशक सौम्यदीप पाल ने […]
पीड़ित व्यक्ति ने लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : एक निजी कंपनी का ईमेल आइडी हैक (नकल) कर चार अन्य फर्जी ईमेल आइडी तैयार कर कंपनी से दो लाख 15 हजार 517 अमेरिकन डॉलर का माल मंगवाकर ठगने का मामला सामने आया है.
पीड़ित कंपनी के प्रबंध निदेशक सौम्यदीप पाल ने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसकी कंपनी का किसी ने ईमेल आइडी हैक किया. इसके बाद अन्य चार नाम से दूसरा ईमेल आइडी तैयार किया. इसके बाद उन चारों ईमेल आइडी से माल आॅर्डर किया. इसके बाद हैक ईमेल आइडी से उन ऑर्डर को पास कर दिया.
इधर कंपनी के अन्य विभाग में आर्डर पास होने की जानकारी मिलते ही उस कंपनी के तरफ से जिन पतों पर माल मंगवाया गया था, वहां उतना माल भेज दिया गया, लेकिन भेजे गये सामान की कुल रकम दो लाख 15 हजार 517 अमेरिकन डॉलर नहीं मिलने पर जांच शुरू हुई तो जहां माल भेजा गया था, वहां कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. इसके बाद जांच में इमेल हैक कर पूरे वारदात को अंजाम देने का खुलासा हुआ. इधर लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement