मालदा. दिनदहाड़े 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाशों ने कार रोक कर उसमें बैठे रेशम कारोबारी से सात लाख रुपये लूट लिये. यह घटना इंगलिश बाजार थाने से थोड़ी ही दूरी पर स्थित जदुपुर-1 ग्राम पंचायत के कमलाबाड़ी में घटी. बदमाशों ने कारोबारी कमाल हुसैन (35) के साथ मारपीट भी की. उन्हें घायल हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. लूटपाट को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.
क्या है घटना : इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी कमाल हुसैन का घर कालियाचक थाना इलाके में है. वह अपनी मारुति में सवार होकर चालक मोहम्मद जुबेर के साथ सात लाख रुपये जमा कराने के लिए मालदा के एक बैंक जा रहे थे. इसी दौरान कमलाबाड़ी इलाके में छह-सात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. ड्राइवर ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ.
बदमाशों ने ड्राइवर के साथ भी मारपीट की है. घायल कारोबारी ने पुलिस में दर्ज करायी अपनी शिकायत में कहा है कि वह जब सात लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे, तभी यह घटना घटी. बदमाशों ने उन पर तथा ड्राइवर पर बंदूकें तान रखी थी. जिस समय यह घटना हुई, उस समय और भी कई गाड़ी चालक सड़क पर रुक गये थे, लेकिन किसी ने दखल देने की हिम्मत नहीं की.
बदमाशों के पास बंदूक देखकर सभी लोग डर गये थे. पैसे लेकर जब बदमाश भाग गये, तब मोबाइल फोन से उन्होंने इसकी सूचना परिवारवालों को दी. परिवार के सदस्य आये और मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती करा दिया. इस मामले में डीएसपी दिलीप हाजरा का कहना है कि एक व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना घटी है. सूचना मिलते ही इंगलिश बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. तब तक सभी बदमाश फरार हो गये थे. बदमाशों की तलाशी की जा रही है.