28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत के लिए मांगे थे एक लाख 80 हजार रुपये

फरवरी में पहली किस्त के तौर पर दिये थे 50 हजार रुपये सीबीआइ ने पुणे की कंपनी के तीन अधिकारियों को भी किया गिरफ्तार सीबीआइ की एंटी क्रप्शन की टीम ने दर्ज की थी शिकायत पुणे में चार व कोलकाता में दो जगहों पर सीबीआइ का छापा कोलकाता. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीअाइ की टीम ने […]

फरवरी में पहली किस्त के तौर पर दिये थे 50 हजार रुपये
सीबीआइ ने पुणे की कंपनी के तीन अधिकारियों को भी किया गिरफ्तार
सीबीआइ की एंटी क्रप्शन की टीम ने दर्ज की थी शिकायत
पुणे में चार व कोलकाता में दो जगहों पर सीबीआइ का छापा
कोलकाता. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीअाइ की टीम ने भारतीय सेना के पूर्वी कमान में तैनात एक कर्नल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके साथ ही पुणे की उस कंपनी के तीन अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम कर्नल सइबाल कुमार (पूर्वी कमान, प्लानिंग व इंजीनियरिंग विभाग), शरत नाथ (प्रबंध निदेशक), विजय नायडू (प्रबंध निदेशक) और अमित रॉय (कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी) हैं. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ की टीम ने जांच के आधार पर 17 जून को इसकी शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. जांच में पाया था कि पुणे की यह कंपनी भारतीय सेना में विभिन्न यूनिट में पावर पैक रॉक स्प्लिटर सप्लाई करने का काम करती है.
सीबीआइ की टीम ने जांच में पाया कि पुणे की इस कंपनी से कर्नल ने कुल एक लाख 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इस वर्ष फरवरी में उन्हें पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपये दे भी दिये गये थे. दूसरी किस्त के रुपये देने के लिए क‍ंपनी के अधिकारी कर्नल से संपर्क कर रुपये देने आ रहे थे. दूसरी किस्त अदा करने के बाद आरोपी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद रिश्वत के रुपये उनके घर से सीबीआइ अधिकारियों ने बरामद भी कर लिये हैं. अदालत में पेश करने पर सभी को सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. इस सिलसिले में कागजात हासिल करने के लिए पुणे में चार जगहों पर व कोलकाता में दो जगहों पर सीबीआइ का छापा जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें