Advertisement
हावड़ा का विजय मल्लिक हत्याकांड , पार्षद शैलेश राय गिरफ्तार
हावड़ा: विजय मल्लिक हत्याकांड में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने वार्ड 29 के तृणमूल पार्षद शैलेश राय को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. हावड़ा थाना पुलिस ने पार्षद को दरबान विजय मल्लिक की हत्या की साजिश रचने के आरोप गिरफ्तार किया है. बाद में पुलिस ने आरोपी को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रत्यय चाैधरी के समक्ष […]
हावड़ा: विजय मल्लिक हत्याकांड में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने वार्ड 29 के तृणमूल पार्षद शैलेश राय को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. हावड़ा थाना पुलिस ने पार्षद को दरबान विजय मल्लिक की हत्या की साजिश रचने के आरोप गिरफ्तार किया है. बाद में पुलिस ने आरोपी को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रत्यय चाैधरी के समक्ष पेश किया. कोर्ट ने आरोपी पार्षद को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. शैलेश राय के खिलाफ आइपीसी की धारा 302 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की कोर्ट में पेशी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोर्ट लॉकअप के सामने प्रदर्शन किया. वे कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. अस्पताल परिसर में नारेबाजी करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
कौन हैं शैलेश राय: शैलेश राय ने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू किया. वर्ष 2013 के हावड़ा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने वार्ड 29 से उन्हें उम्मीदवार बनाया. राय भारी मतों से विजयी हुए. हालांकि चुनाव जीतने के बाद वह कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये.
जमीन को लेकर था विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरबान विजय मल्लिक की हत्या की वजह खाली पड़ी एक जमीन थी. उक्त जमीन पर प्रमोटिंग करने को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन में विजय मल्लिक का भी हिस्सा था. बताया जा रहा है कि शूटर उस दिन एक प्रमोटर को मारने आया था. प्रमोटर के नहीं मिलने पर उसने दरबान की हत्या कर दी. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि शूटर ने आते ही सीधे दरबान पर गोली दाग दी.
पांचवें आरोपी ने लिया था पार्षद का नाम
विजय हत्याकांड में नया मोड़ तब आया जब पांचवें आरोपी संजय यादव को पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार किया. संजय भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में कांस्टेबल था. पुलिस की पूछताछ में संजय ने स्वीकार किया कि दरबान पर गोली उसी ने चलायी थी. इसके लिए उसे सुपारी दी गयी थी. संजय ने ही कथित तौर पर हत्याकांड में पहली बार पार्षद शैलेश राय का नाम लेकर सबको चकित कर दिया. उसने साफ कहा था कि पार्षद शैलेश राय ने ही उसे हत्या की सुपारी दी थी. आरोपी के बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी. तृणमूल पार्षद की गिरफ्तारी के लिए विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाने लगा. 13 फरवरी 2017 को पुलिस पर पार्षद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में एक एनजीओ की ओर से याचिका दायर की गयी.
किसने क्या कहा
हावड़ा के पुलिस कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह ने कहा: तृणमूल पार्षद शैलेश राय पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. उनके खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं, जिसके आधार पर पार्षद को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ की जायेगी. हत्याकांड की जांच बिल्कुल धीमी नहीं है. सबूतों को जुगाड़ करना और उसकी सत्यता परखने में समय लगता है.
तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (सदर) अरूप राय ने कहा: गिरफ्तार किये जाने से ही कोई अपराधी नहीं बन जाता. माकपा के शासनकाल में शायद ही कोई पार्षद गिरफ्तार हुआ होगा. शैलेश राय ने अपराध किया है कि नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी. कानून से बड़ा कोई नहीं होता. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमें कानून पर भरोसा रखना होगा. सच बहुत जल्द सामने आयेगा. अगर कोई दोषी है तो अदालत उसे सजा देगी .
आरोपी पाषर्द शैलेश राय ने कहा: मुझे मामले में फंसाया गया है. यह विपक्ष की साजिश है. मुझे कानून पर आस्था है आैर रहेगा. मैंने कोई अपराध नहीं किया है. अदालत जरूर इंसाफ करेगी.
मृतक विजय मल्लिक की पुत्री रीना मल्लिक ने कहा: मेरे पिता की हत्या जिसने भी की है, उसे न्यायालय कड़ी सजा दे. हमलोगों ने किसी को हत्या करते नहीं देखा है. इसलिए मैं किसी का नाम लेना उचित नहीं समझती हूं. कानून पर मुझे पूर्ण विश्वास है.
17 जून 2016 को हुई थी हत्या
हावड़ा थाना अंतर्गत राउंड टैंक लेन स्थित शांतिनिकेतन अपार्टमेंट के दरबान विजय मल्लिक को 17 जून की रात करीब 7:45 बजे गोली मारी गयी थी. अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. अपार्टमेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी थी लेकिन हत्यारे की शिनाख्त नहीं हो सकी क्योंकि उसने हेलमेट पहन रखा था. हावड़ा थाना और सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग ने संयुक्त रूप से हत्याकांड की जांच शुरू की. कुछ दिनों बाद चार आरोपियों प्रह्लाद सिंह, दिलीप साव, सोमनाथ दास एवं विक्रम मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement