कोलकाता. वाटगंज इलाके में चार बदमाशों द्वारा 85 हजार 270 रुपये लूट लिये जाने की कहानी रचने वाले एक कर्मचारी को वाटगंज थाने की पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पूरे रुपये बड़ाबाजार से बरामद भी कर लिये गये.
गिरफ्तार कर्मचारी का नाम शिवम सिंह यादव है. पुलिस के मुताबिक वाटगंज थाने में आकर उसने कहा कि कंपनी द्वारा एक पार्टी को देने के लिए रुपये लेकर वह खिदिरपुर की तरफ टैक्सी से जा रहा था. अचानक चार बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर उससे रुपये लूटकर फरार हो गये.
इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इसमे शिवम को टैक्सी के बजाय बस से उतरते देखा गया. यही नहीं, वहां इस तरह की कोई छिनताई की तसवीर भी कैद नहीं हुई. इसके बाद शिवम से सख्ती से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान वह टूट गया और बताया कि रुपये की जरूरत के लिए उसने यह कहानी रची थी. इसके बाद बड़ाबाजार में स्थित एक दफ्तर में गुप्त जगह से सभी रुपये बरामद कर लिये गये.