इन पशुओं को बिहार के कटिहार जिला स्थित खरिया से लाया जा रहा था. बाद में पशुओं को बांग्लादेश भेजने की योजना थी. बीएसएफ ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
सभी पशुओं तथा जब्त ट्रक की बाजार कीमत साढ़े 12 लाख रूपये है. बीएसएफ ने दो तस्करों को भी धर दबोचा है. इसमें से एक का नाम सद्दाम हुसैन(27)है और वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का रहने वाला है. वह ट्रक का चालक है. दूसरा मुरारी शर्मा (26)भी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है. बीएसएफ के डीआइजी अनिल कुमार पी ने बताया है कि पशुओं की तस्करी के खिलाफ आगे भी कार्यवाइ जारी रहेगी.