जलपाईगुड़ी: एक शराबी ने अपने पिता को मार डाला. यह घटना डुआर्स के नागराकाटा थाना अंतर्गत कुरती चाय बागान में घटी है. पुलिस ने मृतक का नाम बंधन उरांव (70) बताया है. नागराकाटा थाने की पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया है. गुरुवार की सुबह करीब पांच […]
जलपाईगुड़ी: एक शराबी ने अपने पिता को मार डाला. यह घटना डुआर्स के नागराकाटा थाना अंतर्गत कुरती चाय बागान में घटी है. पुलिस ने मृतक का नाम बंधन उरांव (70) बताया है. नागराकाटा थाने की पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया है. गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे आनंद ने कुल्हाड़ी से अपने वृद्ध पिता पर अचानक हमला कर दिया. गला कट जाने की वजह से मौके पर ही पिता की मौत हो गयी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को एक पेड़ से बांध दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची नागराकाटा थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और आरोपी आनंद उरांव (35) को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आनंद 24 घंटे शराब के नशे में रहता है. इसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति भी खराब हो चली है. गुरुवार की सुबह बिना किसी कारण उसने अपने वृद्ध पिता को कुल्हाड़ी से काट दिया.
पुलिस पूछताछ में आनंद ने बताया कि अचानक उसे ‘मार-मार’ की आवाज सुनायी देने लगी. फिर उसे कुछ नहीं सूझा. उसने सामने पड़ी कुल्हाड़ी उठा ली और पिता पर हमला कर दिया. नागराकाटा थाना प्रभारी एमएन साहा ने बताया कि आनंद ने पिता की हत्या के आरोप को स्वीकार कर लिया है.