दुर्गापुर: दुर्गापुर थाना अंतर्गत बेनाचिति नाचन रोड व भिरंगी मोड़ संलग्न स्थित मण्णपुरम गोल्ड लोन बैंक में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया. बदमाश हथियार के बल पर बैंक में मौजूद आधा दर्जन ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों को बंधक बना कर लाखों रुपये मूल्य का सोना लेकर फरार हो गये. घटना की खबर पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस समेत प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नाचन रोड पर स्थित मणिपुरम गोल्ड लोन बरसों से गोल्ड रखकर ग्राहकों को ऋण मुहैया कराती है. सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे बैंक में दर्जन भर ग्राहक मौजूद थे. बैंक कर्मी भी अपने काम पर लगे हुए थे. उसी दौरान व्यक्ति बैंक के अंदर बैंक के गेट पर तैनात गनमैन को पहचान पत्र दिखा कर अंदर प्रवेश किया एवं अंदर घूमकर बैंक को देखने लगा. तीन मिनट के बाद उसका सहकर्मी हेलमेट पहनकर गेट के अंदर प्रवेश किया. गार्ड उसे रोकने का प्रयास किया तो अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर गनमैन काजल मण्डल के चेहरे पर वार करते हुए अंदर प्रवेश किया उसके साथ दो और व्यक्ति भी अंदर आ गये एवं बैंक के कर्मियों एवं बैंक में मौजूद ग्राहकों को बाथरूम के अंदर बंद करके बैंक मैनेजर से लॉकर का चाबी लेकर लॉकर में रखें लाखों रुपये का सोना बैग में भर कर 10 मिनट के अंदर ही अंदर से बाहर निकल गये.
नीचे उतरकर मोटरसाइकिल से फरार हो गये. लोगों के शोरगुल से ही पूरे इलाके के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर एडीसीपी अभिषेक मोदी, एिसपी विमल कुमार मंडल , कमिश्नर एलन मीणा घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरू कर दी.
बैंक में मौजूद ग्राहक प्रत्यक्षदर्शी मलय विश्वास ने बताया कि बैंक में 3:30 बजे अंदर प्रवेश किया था. पांच मिनट के अंदर ही एक युवक आया और अंदर प्रवेश किया उसके बाद ही उसके साथी आ गये और बंदूक से गार्ड पर हमला कर सभी को कब्जे में लेकर बाथरूम में बंद कर दिया उनके पास दो छोटी बंदूक देखा गया और सभी हिंदी भाषा में बात कर रहे थे. 10 मिनट के अंदर ही उन्होंने पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
अपराधियों ने सोमवार को ही डकैती की घटना को अंजाम दिया है क्योंकि सोमवार को बिना चिति बाजार बंद रहता है इसका फायदा अपराधियों ने उठाया. इस संदर्भ में कमिश्नर एलएन मीणा ने कहा कि डकैती की घटना हुई है. पूरी मामले की जांच की जा रही है.