29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: बांदा की सभी सीटों पर बीजेपी ने 2017 में खिलाया कमल, इस बार मिलेगी कड़ी चुनौती?

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में बांदा जिले में भी मतदान होगा. पिछली बार बीजेपी ने यहां की सभी चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस बार बीजेपी के सामने पिछले प्रदर्शन को दोहरानी की चुनौती होगी.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है. इस चरण में राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण में बांदा में भी मतदान होना है. पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ‘क्लीन स्वीप’ करते हुए यहां सभी चार सीटों पर जीत हासिल की थी.

बांदा की चार विधानसभा सीटें

  • बांदा सदर

  • बबेरू

  • तिर्वा

  • नरैनी (सुरक्षित)

Also Read: UP Chunav 2022: ‘EVM बेवफा है’ और ‘बुलडोजर वाले बाबा’, चौथे चरण से पहले यूपी में हो रही ऐसी बयानबाजी
बांदा सदर

बांदा सदर से वर्तमान में बीजेपी के प्रकाश चंद्र विधायक हैं. 2017 में यहां 59.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रकाश चंद्र को 83 हजार 169 मत मिले थे. दूसरे नंबर पर बसपा के मधुसूदन रहे, जिन्हें 50 हजार 341 वोट मिले. बांदा सदर विधानसभा में 3,08,265 मतदाता है. यहां से इस बार आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी गठबंधन ने प्रकाश द्विवेदी, सपा गठबंधन ने मंजूलता रानी (मंजुला), बसपा ने धीरज राजपूत और कांग्रेस ने लक्ष्मी नारायण पटेल को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: अमित शाह ने सपा पर साधा निशाना, कहा- अखिलेश बाबू का तीन चरणों में हुआ सफाया, चौथे चरण में होगा सूपड़ा साफ
तिंदवारी सीट

  • तिंदवारी से वर्तमान में बीजेपी के बृजेश कुमार प्रजापति विधायक हैं.

  • तिंदवारी विधानसभा में पिछली बार 2017 में 59.69 प्रतिशत मतदान हुआ था.

  • बृजेश कुमार प्रजापति को 82,197 वोट मिले थे.

  • दूसरे नंबर पर बसपा के जगदीश प्रसाद रहे, जिन्हें 44 हजार 790 वोट मिले.

  • तिंदवारी में तीन लाख, 14 हजार 424 मतदाता हैं.

  • यहां पर बीजेपी गठबंधन से रामकेश निषाद, सपा गठबंधन से बृजेश प्रजापति, बसपा से जय राम सिंह और कांग्रेस से आदिशक्ति दीक्षित को प्रत्याशी बनाया गया है.

नरैनी (सुरक्षित) सीट

  • नरैनी सुरक्षित सीट से वर्तमान में बीजेपी के राजकरण विधायक हैं.

  • यहां 2017 में 60.75 प्रतिशत मतदान हुआ था.

  • राजकरण को 92 हजार 412 वोट मिले थे.

  • कांग्रेस के भारतलाल दूसरे नंबर पर रहें, जिन्हें 47 हजार 405 मतों से संतुष्ट होना पड़ा था.

  • नरैनी विधानसभा में तीन लाख 41 हजार 426 मतदाता हैं.

  • यहां से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

  • नरैनी विधानसभा में बीजेपी गठबंधन से ओममणि वर्मा, सपा गठबंधन से किरन वर्मा, बसपा से गयाचरण दिवाकर और कांग्रेस से पवन देवी कोरी को प्रत्याशी बनाया गया है.

बबेरू सीट

  • बबेरू विधानसभा से इस समय बीजेपी के चंद्रपाल विधायक हैं.

  • यहां 2017 में 59.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.

  • चंद्रपाल को 76 हजार 187 वोट मिले.

  • दूसरे नंबर पर बसपा के किरण यादव रहे, जिन्हें 53 हजार 886 मत मिले.

  • बबेरू में तीन लाख 36 हजार 848 मतदाता हैं.

  • यहां पर बीजेपी गठबंधन से अजय पटेल, सपा गठबंधन से विशंभर सिंह यादव, बसपा से रामसेवक शुक्ला और कांग्रेस से गजेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है.

Also Read: यूपी चुनाव: जब कोई बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है बेटा सो जा, वरना केजरीवाल आ जाएगा- AAP संयोजक
चौथे चरण में इन 9 जिलों में डाले जाएंगे वोट

  • पीलीभीत

  • लखीमपुर खीरी

  • सीतापुर

  • हरदोई

  • उन्नाव

  • लखनऊ

  • रायबरेली

  • बांदा

  • फतेहपुर

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें