UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में एक बार फिर शहरी मतदाताओं की उदासीनता देखने को मिली. प्रदेश में 37 जनपदों में हुए चुनाव में 10 नगर निगम वाले शहरी मतदाताओं ने घरों से बाहर निकलने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को पहले चरण के निकाय चुनाव में 37 जनपदों में 52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें जनपद महराजगंज में सबसे अधिक 66.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि प्रयागराज सबसे फिसड्डी साबित हुआ और यहां के मतदाताओं की बेरुखी वजह से मात्र 33.61 प्रतिशत वोटिंग हुई.
यूपी के प्रथम चरण के जनपदों में मतदान की स्थिति
अमरोहा- 63.41
आगरा- 40.32
उन्नाव- 58.96
कुशीनगर- 64.11
कौशांबी- 56.95
गाजीपुर- 56.05
गोंडा- 59.57
गोरखपुर- 42.43
चंदौली- 63.82
जालौन- 57.98 प्रतिशत
जौनपुर- 57.56 प्रतिशत
झांसी- 53.68 प्रतिशत
देवरिया- 42.95 प्रतिशत
प्रतापगढ़- 57.88 प्रतिशत
प्रयागराज- 33.61 प्रतिशत
फतेहपुर- 56.79 प्रतिशत
फिरोजाबाद- 52.26 प्रतिशत
बलरामपुर- 55.63 प्रतिशत
बहराइच- 52.97 प्रतिशत
बिजनौर- 58.89 प्रतिशत
मथुरा- 44.03 प्रतिशत
महराजगंज- 66.48 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर- 57.24 प्रतिशत
मुरादाबाद- 50.01 प्रतिशत
मैनपुरी- 56.05 प्रतिशत
रामपुर- 52.16 प्रतिशत
रायबरेली- 53.06 प्रतिशत
लखनऊ- 38.62 प्रतिशत
लखीमपुर खीरी- 48.48 प्रतिशत
ललितपुर- 58.76 प्रतिशत
वाराणसी- 40.58 प्रतिशत
शामली- 65.02 प्रतिशत
श्रावस्ती- 59.92 प्रतिशत
संभल- 53.33 प्रतिशत
सहारनपुर- 56.37 प्रतिशत
सीतापुर- 55.87 प्रतिशत
हरदोई- 62.62 प्रतिशत
वर्ष 2017 में ये था मतदान का प्रतिशत
अमरोहा- 65.13 प्रतिशत
आगरा- 43.36 प्रतिशत
उन्नाव- 61.86 प्रतिशत
कुशीनगर- 66.44 प्रतिशत
कौशांबी- 65 प्रतिशत
गाजीपुर- 57.97 प्रतिशत
गोंडा- 59.76 प्रतिशत
गोरखपुर- 39.23 प्रतिशत
चंदौली- 65.91 प्रतिशत
जालौन- 61.85 प्रतिशत
जौनपुर- 54.91 प्रतिशत
झांसी- 57.52 प्रतिशत
देवरिया- 57.29 प्रतिशत
प्रतापगढ़- 61.51 प्रतिशत
प्रयागराज- 34.02 प्रतिशत
फतेहपुर- 58.89 प्रतिशत
फिरोजाबाद- 55.74 प्रतिशत
बलरामपुर- 57.05 प्रतिशत
बहराइच- 54.08 प्रतिशत
बिजनौर- 63.35 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर- 62.78 प्रतिशत
मथुरा- 46.88 प्रतिशत
मैनपुरी- 60.79 प्रतिशत
मुरादाबाद- 48.47 प्रतिशत
महराजगंज- 72.92 प्रतिशत
रामपुर- 54.50 प्रतिशत
रायबरेली- 54.07 प्रतिशत
लखनऊ- 39.99 प्रतिशत
लखीमपुर खीरी- 58.19 प्रतिशत
ललितपुर- 64.90 प्रतिशत
वाराणसी- 44.39 प्रतिशत
श्रावस्ती- 64.05 प्रतिशत
शामली- 66.83 प्रतिशत
संभल- 57.18 प्रतिशत
सहारनपुर- 67.28 प्रतिशत
सीतापुर 58.59 प्रतिशत
हरदोई- 64.14 प्रतिशत
34 जनपदों में नीचे गिरा मतदान का ग्राफ
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 37 जनपदों में से 34 ऐसे रहे, जिनमें मतदान का प्रतिशत वर्ष 2017 के चुनाव के मुकाबले नीचे चला गया. यहां के मतदाताओं की उदासीनता के कारण मत प्रतिशत के ग्राफ में गिरावट देखने को मिली. वहीं मात्र तीन जनपदों में मतदान प्रतिशत में इजाफा दर्ज किया गया. इनमें गोरखपुर, जौनपुर और मुरादाबाद शामिल है.