27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Post Office Scheme: नौकरी से रिटायर होने के बाद इस स्कीम में लगाएं पैसा, पांच साल में मिलेगा बंपर फायदा

अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद एक अच्छे निवेश विकल्प की तलाश है, तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम के बारे में बता रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है. खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा राशि मैच्योर होती है.

आजकल हर व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद चाहता है कि वह ऐसी जगह अपने पैसा का निवेश करे, जहां से उसे बिना रिस्क के बेहतर फायदा मिल सके. अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद एक अच्छे निवेश विकल्प की तलाश है, तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम के बारे में बता रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है.

सीनियर सिटीजन को बैंक की एफडी पर अधिकतर बैंक 6.50 फीसदी तक ही रिटर्न दे रहे हैं, लेकिन सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सालाना के आधार पर 8.2 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. रिटायरमेंट के बाद पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा होनी चाहिए. आइए इस स्कीम के बारे में आपके विस्तार से बताते हैं.

अगर किसी ने 50 से ज्यादा उम्र में वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम (वीआरएस) लिया है, तो वह भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है. इसके अलावा डिफेंस सेक्टर से रिटायर होने वाले लोग भी इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. बता दें कि इस स्कीम में 1,000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है. अगर आप एक लाख रुपये से कम का निवेश करना चाहते हैं, तो आप कैश से अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर आप एक लाख से अधिक जमा करते हैं, तो आपको चेक जमा करना पड़ेगा.

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट दी जाती है. इस स्कीम में 5 साल के लिए 10 लाख रुपये निवेश करने पर आपको 14.28 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. इसके बाद स्कीम में 3 साल तक के लिए निवेश को बढ़ाया जा सकता है.

बीच में बंद भी कर सकते हैं अकाउंट

आवश्यकता पड़ने पर कभी भी आप इस सेविंग स्कीम को बंद कर सकते हैं. लेकिन, बीच में बंद करने पर ब्याज में कटौती करके आपका पैसा वापस मिलेगा. सीनियर सिटिजन सेविंग अकाउंट, जिस व्यक्ति के नाम खुला है, उसकी अगर खाता अवधि पूरी होने के पहले मौत हो जाती है तो अकाउंट में जिस व्यक्ति का नाम नोमिनी के रूप में दर्ज होगा, उसे पूरा पैसा पाने का हक होगा.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में मिल रहा 7.4 प्रतिशत ब्याज

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के बारे में जानते होंगे. इस योजना को MIS के नाम से भी जाना जाता है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल रहा है. इसी वजह से कई लोग किन्हीं और योजनाओं में निवेश करने की बजाए पोस्ट ऑफिस की इस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करना बेहतर समझते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको कई शानदार फायदे मिल रहे हैं. वर्तमान समय में इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है. इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको ब्याज का भुगतान मासिक आधार पर किया जाता है.

इस स्कीम में आप महज 1 हजार रुपये निवेश करके अपना खाता खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आपको खाता खुलवाने के दो विकल्प मिलते हैं. इसमें आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से अपना खाता खुलवा सकते हैं. अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में अपना सिंगल अकाउंट खुलवाते हैं. ऐसे में आप 9 लाख रुपये तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. वहीं ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. इस स्कीम में 18 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको स्थानांतरण की सुविधा भी मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें