37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगले पांच दिन तक 16 ट्रेनें रद्द, रिजर्वेशन से पहले इन बातों को जान लें

सोमवार यानी तीन जनवरी से पांच दिन तक 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों में सियालदाह एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, लखनऊ काठगोदाम स्पेशल आदि शामिल हैं.

Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. सोमवार यानी आज से सात जनवरी तक 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, 20 ट्रेनों को दूसरे रूट पर चलाया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा, दिल्ली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चार घंटा तो देहरादून एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चलेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक, जननायक एक्सप्रेस (15211/15212) तीन, पांच, छह और आठ जनवरी को रद्द रहेगी. इसके अलावा, लखनऊ-काठगोदाम स्पेशल (05043/05044) पांच, छह और सात जनवरी को रद्द रहेगी.

Also Read: Bareilly News: लापता बच्चे की तलाश में गुवाहाटी एक्सप्रेस में खोजबीन, ट्रेन रूकने से यात्रियों में नाराजगी

लखनऊ-सहारनपुर स्पेशल, आनंदविहार गरीब रथ और सीतापुर सिटी शाहजहांपुर अप (04447/04338) क्रमश: तीन से सात व चार से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी. वहीं, 20 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले रूट से चलायी जाएंगी. सियालदाह एक्सप्रेस (13152) जम्मूतवी- कोलकाता छह को जम्मू से निर्धारित समय से चार घंटे देरी से चलेगी.

Also Read: Photos: उद्घाटन के बाद मेट्रो का सफर शुरू, बुधवार की सुबह 6 बजे से चलीं ट्रेनें, उत्साहित दिखे लोग

नौचंदी एक्सप्रेस (040511) चार, पांच, छह और सात जनवरी तक रद्द रहेगी. बनारस दिल्ली स्पेशल (05127/05128) पांच और छह जनवरी, बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237/12238) चार से छह जनवरी तक रद्द रहेगी. डाउन ट्रेन पांच जनवरी से सात जनवरी तक रद्द रहेगी.

हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 12369 छह को हावड़ा से पांच घंटे देरी से चलेगी. नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ 20504 सात को नई दिल्ली से एक घंटा देरी से चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें