10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें 8 अप्रैल से निरस्त, गोमतीनगर से पाटलिपुत्र के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

Train News: लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें 8 अप्रैल से निरस्त है. रेलवे ने यह फैसला बंथरा स्टेशन पर लूप लाइन का निर्माण होने के कारण लिया है. इसके साथ ही गोमतीनगर से पाटलिपुत्र के बीच विशेष ट्रेन चलायी जाएगी.

लखनऊ. अगर आप लखनऊ रूट पर रेल से सफर करते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. रेलवे ने लखनऊ रूट में चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया है तो कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए बदलाव किया है, जिसकी वजह से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है. लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें 8 अप्रैल से निरस्त है. रेलेवे ने यह फैसला बंथरा स्टेशन पर लूप लाइन का निर्माण होने के कारण लिया है. रसुइया में रेल रूट ब्लाक होने के कारण 41 ट्रेनों पर असर पड़ेगा, जबकि कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे के अनुसार इस रूट पर चलने वाली काशी विश्वनाथ, डबल डेकर, नौचंदी, राज्यरानी समेत 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति, हिमगिरी समेत 10 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा. जबकि कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.

8 से 11 अप्रैल तक ये ट्रेने रहेगी रद्द

8 से 11 अप्रैल तक लखनऊ चण्डीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वहीं, 9 से 11 अप्रैल तक लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनस निरस्त है. इसके आलावा 8 से 11 अप्रैल तक लखनऊ-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 8 से 11 अप्रैल तक बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 8 से 11 अप्रैल तक बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 9 से 12 अप्रैल तक नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 10 अप्रैल तक 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 9 से 13 अप्रैल लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Also Read: आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में आरोपी समर सिंह गाज़ियाबाद से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में होगा खुलासा
इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • – लखनऊ-चंडीगढ़ 15011-12 ट्रेन को 8-12 अप्रैल चार दिन के लिए निरस्त रहेगी

  • – राज्यरानी 22454-53 ट्रेन को 8-12 अप्रैल चार दिन के लिए निरस्त रहेगी

  • – नौचंदी एक्सप्रेस 14511-12 को 8-11 अप्रैल और 9-12 अप्रैल के लिए निरस्त रहेगी

  • – काशी विश्वनाथ 15127-28 ट्रेन को 8-11 अप्रैल और 9-12 अप्रैल के लिए निरस्त रहेगी

  • – वाराणसी-बरेली 14235-36 ट्रेन को 7 से 12 अप्रैल तक पांच दिन निरस्त रहेगी.

  • – डबल डेकर 12583-84 ट्रेन को 9-11 अप्रैल दो दिन के लिए निरस्त रहेगी

  • – कुंभ-एक्सप्रेस 12327-28 को 8-10 अप्रैल और 9-11 अप्रैल के लिए निरस्त रहेगी

  • – बरेली-प्रयाग 14307-08 ट्रेन को 8 से 12 अप्रैल तक चार दिन के लिए निरस्त रहेगी

  • – उपासना एक्सप्रेस 12369-70 को 7-11 अप्रैल और 8-12 अप्रैल तक के लिए निरस्त रहेगी

  • – रोजा-बरेली पैसेंजर 14379-80 को 8 अप्रैल से 6 दिनों के लिए निरस्त रहेगी

जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं

  • – कानपुर काठगोदाम 12209-10 का रूट शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा एक दिन के लिए बदला गया

  • – लखनऊ काठगोदाम 15043-44 को दो दिन के लिए शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा होते हुए चलेगी

  • – त्रिवेणी एक्सप्रेस 15073-74 का रूट दो दिन के लिए बदला गया है ये शाहजहांपुर-पीलीभीत होते हुए चलेगी

  • – त्रिवेणी एक्सप्रेस 15075-76 का रूट शाहजहांपुर-पीलीभीत तीन दिन के लिए बदला गया

  • – मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति 12557-58 का मार्ग लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद से किया गया

  • – अमरनाथ एक्सप्रेस 15098 को कानपुर-खुर्जा-मेरठ होते हुए एक दिन के लिए चलेगी

  • – हिमगिरी 12332 भी कानपुर-खुर्जा-मेरठ होते हुए एक दिन चलेगी.

  • – दानापुर -आनंदविहार 13257-58 लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होते हुए तीन दिन चलेगी

  • – जम्मू-गोहाटी 15654 को कानपुर-खुर्जा-मेरठ होते हुए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें