22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम पांच बजे होगी योगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक, विभाग के बारे में संशय बरकरार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा ने बीते रविवार को नये मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाने के बाद बुधवार की शाम पांच बजे तक नये मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जायेगी. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी मंत्रियों के विभागों के बंटवारे […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा ने बीते रविवार को नये मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाने के बाद बुधवार की शाम पांच बजे तक नये मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जायेगी. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है. नये मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभागों को लेकर पार्टी में सोमवार से ही लगातार मंथन जारी है. हालांकि, मंगलवार को सूबे के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पार्टी आलाकमान की ओर से दिल्ली भी तलब किया गया था.

बता दें कि बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण किया था. इसमें पार्टी की ओर से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गयी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में चेतन चौहान, लक्ष्मी नारायण चौधरी, श्रीकांत शर्मा, एसपी सिंह बघेल, राजेश अग्रवाल, धर्मपाल सिंह, सुरेश खन्ना, आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, मुकुट बिहारी वर्मा, रमापति शास्त्री, सतीश महाना, सत्यदेव पचौरी, जयप्रकाश सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, सूर्य प्रताप साही, दारा सिंह चौहान, राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंदकुमार नंदी और ओमप्रकाश राजभर शामिल हैं.

योगी के मंत्रिमंडल में शामिल सूर्य प्रताप साही ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पथरदेवा सीट से विधायक हैं. पहले भी मंत्री रह चुके हैं. सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से लगातार 8वीं बार जीते हैं. कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. आरएसएस के करीबी माने जाते हैं. बीएसपी छोड़कर बीजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कुशीनगर के पंडरौना से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें