10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपाल यादव बोले- अपमान नहीं हुआ तो 11 मार्च के बाद भी रहूंगा अखिलेश के साथ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के नेता और सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव एक बार फिर सामने आये हैं. बुधवार को एक साक्षात्कार में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर एक बार फिर निशाना साधा और कांग्रेस से उनकी दोस्ती पर करारा प्रहार किया. साक्षात्कार […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच समाजवादी पार्टी के नेता और सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव एक बार फिर सामने आये हैं. बुधवार को एक साक्षात्कार में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर एक बार फिर निशाना साधा और कांग्रेस से उनकी दोस्ती पर करारा प्रहार किया.

साक्षात्कार के दौरानशिवपाल यादव ने विस क्षेत्र जसवंत नगर में हुये चुनाव के दौरान अपने खिलाफ साजिश का गंभीर आरोप लगाया है. शिवपाल यादव ने कहा कि हर साजिश का करारा जवाब दिया जाएगा. शिपवाल ने कहा कि मैं जसवंत नगर सीट से हमेशा जीता हूं, वहां पर कुछ लोगों भाजपा के उम्मीदवार के साथ मिलकर गैरकानूनी गतिविधियां की. यह मुझे हराने के लिए खिलाफ षड्यंत्र था.

शिवपाल ने आगे कहा कि वे कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने का काम कभी नहीं करेंगे. अगर सपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की जरूरत पड़ी तो वे कतई पीछे नहीं हटेंगे.

शिवपाल यादव ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड रहा हूं इसलिए सपा में ही हूं. उन्होंने कहा कि अगर 11 मार्च के बाद मेरा अपमान या उपेक्षा ना हो तो हम साथ में ही आगे की रणनीति तय करेंगे. साक्षात्कार के दौरान उन्होंने यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया.

उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि नेताजी का सम्मान हमेशा रहे… आज भी मैं नेताजी के साथ हूं, उनका जो आदेश होगा, वो मैं मानूंगा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें