15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश ने अधिकारियों को दिया निर्देश, नोटबंदी से परेशान लोगों के साथ संवेदनशीलता से पेश आयें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और हजार रुपये के नोटों का चलन बंद किये जाने बाद उपजे हालात से परेशान राज्य की जनता से सहानुभूति व्यक्त करते हुए आज जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को मुश्किलजदा किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं सहित जनता के सभी वर्गों के साथ सहानुभूति एवं संवेदनशीलता के […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और हजार रुपये के नोटों का चलन बंद किये जाने बाद उपजे हालात से परेशान राज्य की जनता से सहानुभूति व्यक्त करते हुए आज जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को मुश्किलजदा किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं सहित जनता के सभी वर्गों के साथ सहानुभूति एवं संवेदनशीलता के साथ पेश आने के निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि नोटबंदी से परेशान जनता को प्रदेश सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए खड़ी है. सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे नोटबंदी की समस्या से परेशान किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं सहित जनता के सभी वर्गों के साथ सहानुभूति एवं संवेदनशीलता के साथ पेश आयें.

अखिलेश ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि नोटबन्दी के मामले में जनता के साथ अशोभनीय व्यवहार पर जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्घ सख्त कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मौसम में रबी की बोआई का काम चल रहा है, ऐसे में सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को नोट बन्दी के फलस्वरुप बीज एवं उर्वरक सहित अन्य कृषि निवेश प्राप्त करने में कठिनाई ना हो.

मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही से किसानों के साथ-साथ पूरे देश एवं प्रदेश की खाद्य सुरक्षा पर असर पडेगा लिहाजा सभी जिलाधिकारी सतर्क रहकर रबी बुआई से सम्बन्धित किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करायें.

मालूम हो कि फतेहपुर की एक बैंक शाखा के बाहर कतार में लगे लोगों पर एक पुलिसकर्मी द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी चलाये जाने का वीडियो सामने आने पर मुख्यमंत्री ने कल फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक तथा आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel