लखनउ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कासगंज जिला मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में 12वीं पास करने वाले 7587 छात्र छात्रओं को लैपटाप वितरित किये और भरोसा जताया कि इससे उन्हें अपने जीवन में आगे बढने में सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा लैपटाप का पूरा सदुपयोग करें और कुछ अच्छा करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र में किये गये अधिकांश वादे पूरे किये हैं और जनता का पैसा जनता पर ही खर्च किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 130.48 करोड रपये की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया और 17.08 करोड रपये की लागत से पूरे हो चुके विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया.
अखिलेश ने कासगंज जिले के जैथरा गांव के निवासी और सीमा सुरक्षा बल के शहीद जवान अनिल कुमार को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को प्रदेश सरकार की तरफ से 20 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.