लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा)प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यादव ने मध्य प्रदेश से आये सपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से कहा कि मध्य प्रदेश समाजवादियों का गढ़ रहा है. इस राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में भी सपा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी तीसरी ताकत की तरफ रुझान हो रहा है.
वहां भी कांग्रेस और भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा. मध्य प्रदेश में सपा की जीत होगी तो लोकसभा में भी पार्टी की ताकत बढ़ेगी. बैठक में सपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गौरी सिंह यादव ने पार्टी प्रमुख को 230 में से 60 प्रत्याशियों की सूची सौंपी. इस राज्य में आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होंगे.