21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदरों ने गिराया बम से भरा बैग, तीन घायल

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक इलाके में बंदरों के सुतली बम फेंकने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार फतेहपुर के मनु का पुरवा इलाके में बंदरों ने सुतली बम से भरी एक पॉलिथीन फेंकी जिससे एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों को […]

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक इलाके में बंदरों के सुतली बम फेंकने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार फतेहपुर के मनु का पुरवा इलाके में बंदरों ने सुतली बम से भरी एक पॉलिथीन फेंकी जिससे एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, यह सुतली बम किसी चीज से टकराने के बाद फटा. गुलाब गुप्ता और उनके पांच साल के पोते सम्राट उस वक्त घर के पास स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, जब यह घटना हुई. बमों का बैग गिराते ही वहां तेज धमाका हुआ और दादा-पोते के अलावा एक सड़क चलता राहगीर भी इसकी चपेट में आ गया.

मॉनसून सत्र : झप्पी, ठहाके और हंगामा… पढ़े संसद में हुए फुल ड्रामा को विस्‍तार से

धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर भागकर पहुंचे और घायलों को प्राइवेट अस्पताल ले गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. कोतवाली एसएचओ ने मामले को लेकर जानकारी दी कि संभवत: बंदरों ने कूड़ेदान से सुतली बमों का बैग उठाया होगा और घर की छत पर इससे खेल रहे होंगे, तभी अचानक उनके नियंत्रण से यह बाहर हो गया होगा और हादसा हो गया.

डॉक्टरों ने कहा कि घायल खतरे से बाहर हैं लेकिन सम्राट को अधिक चोट पहुंची है. नगर निगम और वन अधिकारियों को जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने के लिए कहा गया है. वहीं , फरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल पर जाकर लैब टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठे किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें