लखनऊ : उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज से एक ऐसी खबर आयी है, जो ना सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि हमारी सरकार के कामकाज पर भी कई सवालिया निशान लगाती है. खबर है कि एक महिला ने अपने पति का इलाज कराने के लिए अपने 15 दिन के बच्चे को 45 हजार रुपये में बेच दिया है. महिला का कहना है कि उसका पति बहुत बीमार है और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं.
#UttarPradesh: Woman sold her 15-day-old baby for Rs 45000 for treatment of her ailing husband in #Bareilly's #Mirganj, says "didn't have adequate funds" pic.twitter.com/HtJMZOtlpz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 2, 2018