23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogi 2.0 Cabinet: योगी कैबिनेट में अनिल राजभर का दबदबा कायम, UP सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी

वाराणसी की शिवपुर विधानसभा के विधायक अनिल राजभर को एक बार फिर योगी सरकार पार्ट-2 में मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. कैबिनेट मंत्री बने अनिल राजभर ने इस बार के विधानसभा चुनाव में शिवपुर विधानसभा की सीट से सपा गठबंधन अरविंद राजभर को हराकर जीत दर्ज की है.

Varanasi News: योगी सरकार पार्ट-1 में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन मंत्रालय के कैबिनेट मिनिस्टर रहे वाराणसी की शिवपुर विधानसभा के विधायक अनिल राजभर को एक बार फिर योगी सरकार पार्ट-2 में मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. कैबिनेट मंत्री बने अनिल राजभर ने इस बार के विधानसभा चुनाव में शिवपुर विधानसभा की सीट से सपा गठबंधन अरविंद राजभर को हराकर जीत दर्ज की है. अनिल राजभर के मंत्री बनने के कयास जीत के बाद से ही लगाए जा रहे थे.

अनिल राजभर पहले भी रह चुके हैं मंत्री

पहले योगी मंत्रिमंडल में अनिल राजभर को राजमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण होमगार्डस्‌ प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मिला था. उसके बाद मई 2019 योगी कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन मंत्रालय मिला. उनके पिता रामजीत राजभर भी भाजपा के टिकट पर धानापुर और चिरईगांव विधायक रहे थे.

अनिल राजभर का राजनीतिक सफर

अनिल राजभर ने चंदौली के सकलडीहा पीजी कॉलेज से छात्र नेता के तौर पर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. 1994 में छात्रसंघ अध्यक्ष बने. इसके बाद जिला पंचायत सदस्य चुने गए. 2003 में पिता के देहांत के बाद उपचुनाव लड़े, लेकिन चुनाव हार गये. इसके बाद से अनिल लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे और 2017 के चुनाव में शिवपुर से विधायक चुने गये. वह राज्य योजना आयोग के सलाहकार भी रहे हैं. अनिल राजभर का विवाह 1997 में उषा राजभर से हुआ, उनके एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं.

Also Read: योगी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, बोले- जनता को न्याय चाहिए JCB नहीं
2012 में अस्तित्व में आई शिवपुर सीट

वाराणसी की शिवपुर सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा सीट से बसपा के उदय लाल मौर्या दो बार विजयी हुए. बाद में उदय लाल मौर्य बीजेपी में आ गए. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने अनिल राजभर को टिकट दिया था. वो भी 2017 की मोदी लहर में चुनाव जीत गए थे. शिवपुर का पुराना नाम चिरईगांव विधानसभा था. 2012 के परिसीमन के बाद शिवपुर विधानसभा का बना. विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर अनिल राजभर ने जीत दर्ज कर योगी कैबिनेट में जगह बना ली है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें