UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न इलाकों में मौसम के बदलते मिजाज का असर दिखने लगा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी में देबई, नरौरा, सहसवान, अतरौली और अलीगढ़ में अगले 2 घंटे में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हल्की बारिश का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटे में यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलह इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में हर दिन सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है. प्रदेश में सुबह के समय कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है.
यूपी में पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी का असर
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते यूपी के अलग-अलग हिस्सों में ठंड पड़ना शुरू गई है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 2 दिसंबर यानी आज से शीतलहर का असर दिखने लगेगा. ऐसे में आगरा, अलीगढ़, कानपुर मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और बुलंदशहर समेत उत्तरी पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है.
कब घोषित होती है शीतलहर
दरअसल, मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम पर पहुंच जाता है, तब शीत लहर घोषित की जाती है. इसके अलावा जब तापमान में दो डिग्री या उससे भी कम गिरावट दर्ज की जाती है, तब भीषण शीत लहर घोषित की जाती है.