39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP: आंध्र प्रदेश में धर्म परिवर्तन कर हिंदू महिला से की शादी, नकदी-जेवर लेकर भागा यूपी, थाने पहुंची पत्नी

UP Crime Latest News: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरे 16 वर्षीया बेटी पर उसकी निगाहें रहती थी और उसके ऊपर अवैध सम्बन्ध का दबाव बनाने लगा. इस बात को लेकर आए दिन वो मारपीट करता था.

गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के कुनवार गांव के हब्बीबुल्लाह खान पुत्र हफीजुल्लाह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर के एक हिन्दू महिला से शादी कर महिला को झांसा देकर गाँव चला आया. विशाखापट्टनम शहर से चलकर खोजते हुए ममता उर्फ़ ममीषा खान शुक्रवार को कैम्पियरगंज थाने में आकर अपनी आप बीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई.

महिला द्वारा बताया गया कि मेरी शादी पहले हुई थी, जिससे तीन बच्चे एक लड़की (16) और दो लड़के (14 और 12) वर्ष भी है. लेकिन पति का असमय मृत्यु होने के कारण अकेले ही रहती थी. कुछ सालों से गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के कुनवार निवासी हब्बीबुल्लाह विशाखापट्टनम में एक प्राइवेट कम्पनी में कार्य करता था और मेरे मकान के नीचे रहता था. धीरे -धीरे नजदीकी बढ़ने लगी और अपने प्रेमजाल में फंसाकर 2016-17 में अपने विश्वास में लेकर धर्म परिवर्तित कराकर मुस्लिम रीतरिवाज से विवाह रचाई.

महिला ने आगे बताया कि हम दोनों शादी के बाद खुशी खुशी से रहने लगे. लेकिन कुछ दिनों बाद गांव में घर नहीं होने की वजह से हब्बीबुल्लाह गांव नहीं लाने की असमर्थता जताने लगा. साथ ही घर बनवाने के नाम पर बारह लाख पांच हजार रूपये और तीन तोला सोना धोखे से ले लिया.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरे 16 वर्षीया बेटी पर उसकी निगाहें रहती थी और उसके ऊपर अवैध सम्बन्ध का दबाव बनाने लगा. इस बात को लेकर आए दिन वो मारपीट करता था. बेटी के साथ अवैध संबध बनाने से रोकने पर जुलाई में गांव में घर बनवाने और अन्य जरुरी कार्यो के नाम पर अपने पैतृक गांव आ गया, जब फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल बंद बताने लगा. इंतजार के बाद जब कोई खोज खबर नहीं मिली तो यहांं आई हूं.

Also Read: Manish Murder Case: जांच के सिलसिले में गोरखपुर पहुंची SIT, 6 घंटे तक होटल जांच के बाद कही ये बात

बदल दिया पूरे परिवार का नाम- ममता ने बताया कि हब्बीबुल्लाह द्वारा मेरा नाम बदलने के बाद मेरे बच्चों का नाम बदलने का दबाव बनाते हुए बेटी का नाम बसुधा हंसदा से निशा खान और बेटे नाम किसान हंसदा से बदलकर अहमद खान रख दिया है. और मुस्लिम धर्म के अनुसार नवाज और अन्य धार्मिक कार्य करने के लिए दबाव बनाता था.

इधर पूरे मामले में कैम्पियरगंज के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि महिला द्वारा तहरीर दी गयी है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है. अगर बात नहीं बनी तो जांचकर उचित करवाई किया जाएगा.

Also Read: UP Chunav: योगी आदित्यनाथ के बाद अब केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की चर्चा, यूपी के इन सीटों पर BJP की नजर

इनपुट: अभिषेक पांडेय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें