22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly news: इंजन फटने से दो अन्नदाताओं की मौत, धान की फसल की सिंचाई करने गए थे किसान

रविवार सुबह बिलसंडा थाना क्षेत्र के आजमपुर बरखेड़ा निवासी शिवकुमार (51) अपने खेत पर धान की फसल में इंजन से सिंचाई करने गए थे. सिंचाई से पहले ही खेत में लगे इंजन में खराबी आ गई. काफी कोशिश के बाद भी इंजन स्टार्ट नहीं हुआ. इसके बाद अपने पड़ोसी महेश पाल (32 वर्ष) को इंजन सही करने के लिए बुलाया.

Bareilly news: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के पीलीभीत जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र के आजमपुर बरखेड़ा गांव में धान की फसल में सिंचाई करने गए दो किसानों की डीजल इंजन फटने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में दूर पड़े मिले हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अचानक इंजन फट गया

रविवार सुबह बिलसंडा थाना क्षेत्र के आजमपुर बरखेड़ा निवासी शिवकुमार (51) अपने खेत पर धान की फसल में इंजन से सिंचाई करने गए थे. सिंचाई से पहले ही खेत में लगे इंजन में खराबी आ गई. काफी कोशिश के बाद भी इंजन स्टार्ट नहीं हुआ. इसके बाद अपने पड़ोसी महेश पाल (32 वर्ष) को इंजन सही करने के लिए बुलाया. यह दोनों डीजल इंजन सही कर रहे थे. इसी दौरान इंजन के पंखे में फंस गए. वह दोनों पंखे से निकलने की कोशिश में ही थे कि अचानक इंजन फट गया.

रो-रोकर बुरा हाल

इससे दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में दूर गिरे. इसकी सूचना गांव में पहुंची. इससे हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इंस्पेक्टर बिलसंडा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की सूचना पर भाजपा के बीसलपुर विधानसभा से विधायक विवेक वर्मा भी पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. बसपा के पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू ने हादसे पर दुख जताया. मृतक महेश पाल की दो बेटियां और 1 वर्ष के बेटे और शिवकुमार के बेटे राहुल और पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें