36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर होगा AMU के सिटी स्कूल का नाम, दान में मिली जमीन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के सिटी स्कूल का नाम अब राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर रखा जाएगी. राजा महेंद्र प्रताप सिंह के वंशजों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 19 हजार वर्ग मीटर (करीब 23 बीघा) जमीन दान में दी है.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का सिटी स्कूल अब राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल के नाम से जाना जाएगा. राजा महेंद्र प्रताप सिंह के वंशजों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 19 हजार वर्ग मीटर (करीब 23 बीघा) जमीन दान में दी है, जिसका 3 मार्च को बैनामा हो गया. एएमयू ने स्कूल के बराबर खाली पड़ी तिकोनी जमीन को राजा के वंशज को वापस कर दिया है. इस जमीन पर स्कूल का खेल मैदान है.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह के वंशजों ने एएमयू को दान की जमीन

राजा महेंद्र प्रताप सिंह के वंशजों ने एएमयू को 19 हजार वर्ग मीटर करीब 23 बीघा जमीन दान में दी है. एएमयू के नाम बैनामा भी हो गया है. एएमयू ने स्टांप शुल्क का 4.10 करोड़, 58 लाख रुपए रजिस्ट्री की फीस जमा कराई है. सिटी स्कूल के बराबर खाली पड़ी तिकोनी जमीन को राजा के वंशज को वापस कर दिया है. इस जमीन पर स्कूल के खेल मैदान है.

एएमयू सिटी स्कूल अब राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल

एएमयू के नाम सिटी स्कूल वाली जमीन के दान करने के बाद इंतजामिया ने एएमयू सिटी स्कूल का नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल कर दिया है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह के प्रपौत्र चरत प्रताप सिंह ने बताया कि दादा जी ने जिस जमीन को एएमयू को लीज पर दिया था, उसे हमने दान कर दिया है. स्कूल का नाम भी दादा जी के नाम पर हो गया है. खाली पड़ी तिकोनी जमीन हमारे पास आ गई है.

90 साल के लिए 2 रुपए सालाना में लीज पर दी थी जमीन

राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने 1928 में एएमयू को 2 रुपए सालाना 90 साल की लीज पर दिया था. यूनिवर्सिटी ने यहां सिटी स्कूल शुरू किया. स्कूल के पास खाली पड़ी तिकोना जमीन भी इसी का हिस्सा है. 2018 में लीज खत्म होने पर राजा के प्रपौत्र चरत प्रताप सिंह ने यूनिवर्सिटी को लीगल नोटिस दिया था. इसके बाद तय हुआ कि यूनिवर्सिटी अगर स्कूल का नाम राजा के नाम पर रखती है, तो जमीन को दान कर दिया जाएगा. पास की तिकोनी जमीन को वापस करना होगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें