12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: काशी विश्वनाथ की अभिषेक सामग्री में कटौती का आरोप, थाली की फोटो शेयर करते ही मचा बवाल

काशी विश्वनाथ मंदिर में मिलने वाली अभिषेक सामग्री को लेकर एक श्रद्धालु ने आरोप लगाया है कि मंदिर से मिलने वाली अभिषेक सामग्री की थाली में सामग्री कम कर दी गई है और शुल्क पूरा वसूला जा रहा है.

Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन और काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को निहारने आ रहे है. काशी विश्वनाथ मंदिर में मिलने वाली अभिषेक सामग्री को लेकर एक नया बवाल मच गया है. एक श्रद्धालु ने धाम में मिलने वाली नई और पुरानी थाली की फोटो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि मंदिर से मिलने वाली अभिषेक सामग्री की थाली में सामग्री कम कर दी गई है और शुल्क पूरा वसूला जा रहा है.

मंदिर में मिलने वाली थाली की सामग्री में कटौती

काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालु को अर्चक से बातचीत करने पर अर्चक द्वारा बताया गया कि कि मंदिर प्रशासन की ओर से अभिषेक सामग्री में कटौती की गई है. इस बात की जानकारी जब श्रद्धालु ने विश्वनाथ मंदिर हेल्प डेस्क से जानना चाही तो श्रद्धालु को भी यही जवाब मिला. श्रद्धालु ने बताया कि पहले अभिषेक की थाली में हल्दी ,अक्षत, रोली, भस्म, चंदन, भांग, देसी चीनी, शहद, घी, दही, जनेऊ, बेलपत्र, अबीर, बुक्का, कपूर, सुपारी, माल, मौली और प्रसाद के रूप में मिस्री रखी जाती थी.

मंदिर न्यास के सीईओ दिया ये जवाब

काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ डा. सुनील वर्मा का कहना है कि कोविड को देखते हुए अभिषेक सामग्री की मात्रा में कमी की गई है, लेकिन सामग्री की संख्या नहीं घटाई गई है. यदि अभिषेक की थाली में सामग्री की संख्या कम की गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि अर्चकों ने पूरे परिसर में कहीं भी अभिषेक कराना शुरू कर दिया था. इस पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया गया है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें