31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली-रामपुर एमएलसी सीट पर रोमाचंक हुआ चुनाव, अखिलेश यादव ने अब्दुल्ला आजम समेत इन्हें बनाया प्रभारी

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ जबरदस्त मुकाबला करने वाली सपा ने अब एमएलसी चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने का मन बना लिया है. बरेली-रामपुर एमएलसी सीट पर अखिलेश यादव ने अब्दुल्ला आजम, इस्लाम साबिर, शुभलेश यादव और भगवत सरन को चुनाव प्रभारी बनाया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) सीट पर 9 अप्रैल को मतदान होना है. लेकिन, इससे पहले इस सीट पर चुनाव काफी रोमांचक हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार शाम रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर सपा प्रत्याशी मशहूर अहमद मुन्ना की जीत के लिए चार प्रभारी नियुक्त किए हैं. इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम पूर्व, मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व विधायक इस्लाम साबिर और पूर्व जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव को प्राभारी बनाया है.

सपा-बीजेपी के बीच रोमांचक हुआ मुकाबला

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर भाजपा ने पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर महाराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने इस सीट को जीतने के लिए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गंगवार वीरू को संयोजक की जिम्मेदारी दी है, जबकि, हर विधानसभा में सह संयोजक बनाए गए हैं. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली के सांसद संतोष गंगवार और आंवला लोकसभा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप समेत बरेली-रामपुर के सभी 9 विधायकों को भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए जिम्मेदारी दी गई है. मगर, अब सपा के प्राभारी बनाने से चुनाव काफी रोमांचक हो गया है.

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 4885 मतदाता

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 4885 मतदाता हैं. इसमें सबसे अधिक 3113 मतदाता बरेली में, जबकि रामपुर में 1772 मतदाता हैं. इसमें सबसे अधिक मतदाता मुस्लिम, कुर्मी और यादव हैं. इसीलिए कुर्मी समाज के मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, बरेली में मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के पिता इस्लाम साबिर, रामपुर में मुस्लिम मतदाता साधने को विधायक अब्दुल्ला आजम और यादव मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सपा की प्रदेश कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य शुभलेश यादव को प्राभारी बनाया है.

Also Read: Yogi Govt 2.0: ना विधायक और ना ही MLC फिर भी बने मंत्री, योगी कैबिनेट के वे नाम जिन्होंने सबको चौंकाया
शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट से इन्हें बनाया प्रभारी

इसके अलावा शाहजहांपुर-पीलीभीत एमएलसी सीट के लिए पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा और शाहजहांपुर के जिलाध्यक्ष तनवीर खां को प्राभारी बनाया है. इस चुनाव में प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य,नगर पंचायत, पालिका और नगर निगम के सभासद-पार्षद मतदान करते हैं.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें