मुजफ्फरनगर : राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कैराना लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार करतार सिंह भडाना और दो अन्य के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. जिला अधिकारियों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में कल एक कार से 1.23 करोड़ रुपये भी जब्त किए गए. संदेह है कि यह धन चुनावों में इस्तेमाल के लिए था.
पुलिस ने बताया कि कल शामली जिले में बसपा उम्मीदवार कवर हसन और सपा उम्मीदवार नाहिद हसन के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. इस बीच, सिटी मजिस्ट्रेट वीएस राय ने संवाददाताओं को बताया कि कल जनसाठ रोड पर एक कार से 1.23 करोड़ रुपये बरामद किए गए. अधिकारियों को संदेह है कि इस धन को चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था.