!!राजेन्द्र कुमार!!
लखनऊ:समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कानपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का टिकट काट दिया. उनके स्थान पर सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल को अब प्रत्याशी बनाया गया है. सूबे में सपा की सरकार बनने पर सुरेन्द्र मोहन को वाणिज्यकर महकमे में सलाहकार बनाया गया था. चुनावों को गंभीरता से ना लेने के आरोप में राजू श्रीवास्तव का टिकट काटा गया है. वही राजू श्रीवास्तव का कहना है कि सपा की कानपुर इकाई के असहयोग के चलते टिकट वापस किया है और अब वह फिर हास्य कला की दुनिया में फिर से वापस लौटेंगे.
राजू श्रीवास्तव के इस आरोप को सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने खारिज किया है. चौधरी के अनुसार राजू श्रीवास्तव चुनाव को लेकर गंभीर नहीं थे. ज्यादातर समय वह कानपुर के बाहर ही रहते थे. क्षेत्र में समय कम देते थे. इसलिए पार्टी ने उनके स्थान पर सुरेन्द्र मोहन को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया और राजू श्रीवास्तव को काफी पहले ही इस फैसले के बारे में जानकारी दे दी थी. फिलहाल राजू श्रीवास्तव को सपा नेतृ्व का यह फैसला रास नहीं आया है. यही वजह है कि सपा महासचिव रामगोपाल यादव के सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल को कानपुर सीट से सपा का प्रत्याशी घोषित करने के कुछ ही देर बाद राजू ने कहा कि शहर में समाजवादी पार्टी का कोई आधार नहीं है. इसके बावजूद मैं सबकुछ छोडक़र सप्ताह में पांच-पांच दिन तक कानपुर में गुजार रहा था, लेकिन पार्टी ही सहयोग नहीं करेगी तो फिर चुनाव लडऩे का क्या फायदा.
राजू ने राजनीति में रहने या किसी अन्य दल से चुनाव लडऩे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. कानपुर संसदीय सीट इस चुनाव में बेहद महत्वपूर्ण हो गई है. यहां से कांग्रेस ने फिर श्रीप्रकाश जायसवाल को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से मोहम्मद हुसैन रहमानी उम्मीदवार हैं. भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्रा भी यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, इनमें से किसे भाजपा यहां से चुनाव लड़ाएगी यह 13 मार्च को तय होगा. फिलहाल राजू श्रीवास्तव इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसका ऐलान मंगलवार को सपा की तरफ से हो गया.
मनोहर यादव झारखंड में सपा के प्रदेश अध्यक्ष बने
लखनऊ:सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने झारखंड में पार्टी संगठन को चुस्त दुरूस्त करने का दायित्व मनोहर कुमार यादव को सौप दिया है. इसके तहत ही मंगलवार को सपा प्रमुख ने मनोहर यादव को झारखंड में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया और केदारनाथ यादव को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष, मुमताज अली को प्रदेश महासचिव और ललित कुमार सिंह को पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त कर दिया. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने यहां उक्त जानकारी दी है.