लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कल दो अलग अलग स्थानों पर पेट्रोल पंप मालिक और जलकल विभाग के इंजीनियर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.पुलिस ने आज यहां बताया कि रिवर बैंक कालोनी में कल पेट्रोल पम्प मालिक 69 वर्षीय महेन्द्र बिहारी त्रिवेदी की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात के वक्त वह बैंक में धन जमा कराने जा रहे थे.
बदमाश उनके पास से 13 लाख रुपये भी लूट ले गये. पेट्रोप पम्प मालिक की हत्या के विरोध में आज राजधानी के सभी पेट्रोल पम्प दोपहर दो बजे तक बंद रखने का ऐलान किया गया है.दूसरी वारदात इंदिरानगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां जलकल विभाग के एक इंजीनियर 54 वर्षीय सत्यनारायण वर्मा की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गये. पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.