भोपाल: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मध्यप्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह ने आज यहां कहा कि उनकी पार्टी अप्रैल में शुरु होने वाले लोकसभा चुनावों में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर बहन मायावती के नेतृत्व में चुनाव लडेगी. आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बसपा के प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह ने कहा, ‘‘आज पार्टी ने मध्यप्रदेश की 12 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और बाकी बची हुई 17 सीटों के लिए तीन-चार दिन में निर्णय लिए जाने की संभावना है’’.
उन्होंने कहा कि भिण्ड से रामदयाल प्रभाकर को बसपा प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि ग्वालियर से आलोक शर्मा, गुना से लाखन सिंह बघेल, रीवा से देवराज सिंह पटेल, शहडोल से फूल सिंह परस्ते, मण्डला से शंभू सिंह मराबी और भोपाल से सुनील बोरसे को पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया है.सिंह ने कहा कि इसी तरह राजगढ़ से डॉ. शिवनारायण वर्मा, देवास से गोकुल प्रसाद डोंगरे, रतलाम से रामचंन्द्र सोलंकी, इंदौर से धर्मदास अहीरवार और खंडवा से संजय सोलंकी को पार्टी का टिकट दिया गया है.