सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पेशी पर अदालत लाया गया एक कैदी फरार हो गया. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिछले साल अक्तूबर में ढबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी में हुई एक चोरी के मामले में गिरफ्तार नेपाल के कृष्णानगर निवासी इरशाद नामक कैदी को कल अदालत में पेशी के लिये लाया गया था.
उन्होंने बताया कि पेशी पर लाये जाने के दौरान इरशाद ने शौचालय जाने की इच्छा जतायी जिस पर उसे पीएसी शिविर के पास स्थित शौचालय जाने की इजाजत दी गयी। इसी बीच, वह दीवार फांदकर भाग गया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जे. के. शुक्ला ने इरशाद को पेशी पर लेकर आए दोनों सिपाहियों को निलम्बित कर दिया है. फरार कैदी की तलाश की जा रही है.