सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सकरन क्षेत्र में सात साल की एक बच्ची की कथित रुप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ओडाकलां गांव में कल रात से लापता सात वर्षीय लड़की का वस्त्रहीन शव आज बरामद किया गया.
पहली नजर में ऐसा लगता है कि हत्या से पहले उस बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.