नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दंगा राहत शिविरों में 33 बच्चों की मौत हुई है. गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने लोकसभा को आज यह जानकारी देने के साथ ही बताया कि ऐसी कोई रिपोर्टे नहीं हैं जिनसे यह पता चलता हो कि मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में रह रहे युवकों या दंगा पीड़ितों को आतंकवादी संगठनों के द्वारा उकसाया जा रहा है.
सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया, ‘‘ उत्तर प्रदेश सरकार से मिली रिपोर्ट के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा गठित की गयी समिति को बताया गया कि 15 साल तक के 33 बच्चे इन राहत शिविरों में मारे गए हैं.’’ हालांकि उन्होंने कहा कि इन मौतों की संख्या और इसके कारणों की पुष्टि के लिए कोई दस्तावेजी सबूत नही है.