लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने पिछडे वर्ग की अति पिछड़ी 17 जातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल किये जाने की मांग पर बल देने के लिए आज अपनी सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा का तीसरा चरण शुरु किया.
यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत अखिलेश सरकार में कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने पार्टी मुख्यालय से रवाना किया. आगामी 10 फरवरी को सम्पन्न होने वाली यह यात्रा कन्नौज, मैनपुरी, औरैया, इटावा तथा फिरोजाबाद से होकर गुजरेगी. इस यात्रा का दूसरा चरण गत पांच जनवरी को शुरु होकर 11 जनवरी को झांसी में सम्पन्न हुआ था.
सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चौधरी ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पूर्व में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जातियों की सुविधाएं दी थी जिन्हें बाद में आयी बसपा सरकार ने रद्द कर दिया था.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिये केंद्र को दोबारा प्रस्ताव भेजा है.