।।राजेन्द्र कुमार।।
गोण्डाः सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने नेपाल से सटे गोण्डा जिले में देश बचाओ देश बनाओ रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली की सत्ता पर कब्जे की हुंकार भरी. उन्होंने जनता से अपील की, वह केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए सपा को यूपी में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जिताएं. इस दौरान सपा प्रमुख ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर तीखा हमला बोला.मुलायम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भेदभाव की राजनीति करते हैं.
मोदी की बुरी निकाह मुस्लिमों पर है और वह ब्राह्वणों पर डोरे डालकर यूपी से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं.मुलायम ने मोदी पर गुजरात में सिखों की जमीन छीनने की साजिश करने का आरोप भी लगाया.जबकि बसपा को लेकर कहा कि इस पार्टी का अब कोई मतलब नहीं है क्योंकि इस पार्टी की कोई नीति नहीं ही है.
मेरे गलत फैसले से बसपा को मिली ताकत
यहां के सरददार भगत सिंह इंटर कालेज मैदान में आयोजित पार्टी की पांचवी देश बचाओ देश बनाओ रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और बसपा को लेकर यह दावा किया कि भाजपा के वरिष्ट नेता अटल बिहारी बाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने मुझे चुनौती दी थी कि मैं यूपी का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मैंने ताकत बसपा का साथ लिया और यूपी का मुख्यमंत्री बन गया. मेरी इस गलती की वजह से बसपा को पहचान मिली और इस पार्टी को ताकत मिली .जबकि इस पार्टी की कोई नीति ही नहीं है.किसानों से लेकर नवजवानों के लिए इस दल की कोई सोच नहीं है.इसलिए इस दल का अब यूपी और देश में कोई मतलब नहीं रह गया है.
मोदी बताएं गुजरात में सिंचाई, पढ़ाई और इलाज मुफ्त है?
मुलायम सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास संबंधी दावे पर हमला बोला.नरेन्द्र मोदी बताएं कि क्या गुजरात के लोगों को यूपी की तरह पढ़ाई, दवाई और सिंचाई की सुविधा मुफ्त मिल रही है. कैंसर रोगियों का यूपी की तरह गुजरात में मुफ्त इलाज हो रहा है? मुलायम ने कहा कि मोदी एक हफ्ते में बताएं कि क्या इस तरह की योजना उन्होंने गुजरात में लागू की हैं .मुलायम सिंह ने अपने करीब एक घंटे के भाषण में यह दावा भी किया कि अगले पांच वर्षों में यूपी को देश का सबसे विकसित और संपन्न राज्य बना देंगे.
दंगा पीडितों के लिए मोदी ने क्या किया?
मुजफ्फरनगर के दंगे का जिक्र भी मुलायम ने किया और कहा कि इस घटना से हम दुखी हैं. मुलायम ने दावा किया कि मुजफ्फरनगर के दंगा पीडि़तों की मदद में सूबे की सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया .दंगे में मारे गए 64 लोगों के परिजनों को नौकरी दी, दस लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने के अलावा जिन लोगों के मकान आदि दंगे में जलाए गए उन्हें मुआवजा भी दिया.देश में पहली बार दंगे का शिकार हुए लोगों को किसी सरकार ने इस तरह से मदद की.जबकि मेरठ, मलियान और मुरादाबाद में हुए दंगों के पीडि़तों को किसी सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया था.अब मोदी बताएं की गुजरात में हुए दंगे को लेकर उन्होंने क्या किया था.कितने दंगा पीडि़तों की मदद की थी.मुलायम ने यह भी कहा कि गुजरात का यूपी से कोई मुकाबला नहीं हो सकता.गुजरात में छह करोड़ लोग संपन्न हैं तो यूपी में संपन्न लोगों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है.दुग्ध उत्पादन में यूपी देश में सबसे आगे है.खेती की उपज को लेकर भी यूपी हमेशा गुजरात से आगे रहा है.मोदी किस विकास की बात करते हैं जो यूपी में वह लाना चाहते हैं.
केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया.उन्होंने केंन्द्र सरकार पर मंहगाई पर अंकुश ना लगा पाने का आरोप लगाया.कहा कि केद्र की मनमोहन सरकार साढे चार वर्षों तक भ्रष्टाचार और घोटालों में ही फंसी रही.महंगाई पर केंद्र की यह सरकार अंकुश नहीं लगा सकी.मुलायम ने दावा किया कि दाम बांधों नीति को लागू कर बढ़ती महंगाई पर अंकुश पाया जा सकता है.यह दावा करते हुए मुलायम ने संसद के आगामी सत्र में सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करने का प्रस्ताव लाने का वायदा भी रैली में किया.
केजरीवाल पर भडके
मुलायम ने केजरीवाल का नाम लिए बिना ही रैली में उनके ईमानदारी के दावे की खिल्ली उड़ाई.मुलायम ने कहा कि सारे नेताओं को बेईमान कहने वाले अकेले वही ईमानदार हैं क्या? निष्पक्ष एजेंसी से जांच करा ले तो बेईमानी और ईमानदारी सामने आ जाएगी.यदि वह इतने ही ईमानदार थे तो नौकरी क्यो छोड़ी? क्या किसी मामले में फंसे थे.मुलायम ने कहा कि मैं मुकदमा करना नहीं चाहता वरना गलत आरोप लगाने को लेकर उन्हें जेल में डलवा देता. यह दावा करते हुए मुलायम ने सपा कार्यकर्ताओं से संयम में रहकर सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.