।। राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊः गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाजवादी पार्टी को समाजविरोधी पार्टी बताया जाना सपा नेताओं को अखर गया है. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मोदी द्वारा सपा पर की गई इस टिप्पणी को झूठ बताया है. चौधरी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी झूठ बोलने और अफवाह फैलाने में माहिर हैं. यही नहीं गुजरात के मुख्यमंत्री झूठ की खेती करके हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री बनने का मुंगेरीलाल वाला हसीन सपना देख रहे हैं. उन्हें पता नहीं कैसे यह भ्रम हो गया है कि आरएसएस कार्यकर्ताओं की बटोरी भीड़ में भाषण कर वे देश की जनता को बरगलाने में सफल हो जायेंगे.
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर मोदी द्वारा नकारा बताने को लेकर सपा प्रवक्ता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी यहॉ बहू-बेटियों के सम्मान और सुरक्षा की बात पता नहीं किस मुंह से करते हैं जबकि खुद मोदी ने गुजरात की ही एक बेटी का जीवन अभिशप्त बना दिया है. चौधरी के मुताबिक एक ऐसा व्यक्ति जिसने अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए थे उसने अपनी 17 वर्ष की पत्नी यशोदा बेन को घर में लाकर उपेक्षा और तिरस्कार के साथ पूरा जीवन अकेले, निस्सहाय जीने के लिए छोड़ दिया. ऐसे मोदी से यह आशा कैसे की जा सकती है कि वह सीमा पर संकट और राष्ट्र के समक्ष पेश होने वाली समस्याओं का सामना करने के बजाय मौके पर दगा देकर भाग जाएगा. उनका 56 इंच का नकली सीना सबको दिख गया है.
चौधरी के अनुसार हमेशा की तरह नरेन्द्र मोदी का मेरठ की रैली में किया गया भाषण तथ्यों से परे ही रहा है. यूपी में गन्ना किसानों के लिए झूठी हमदर्दी दिखाने वाले मोदी को मालूम होना चाहिए कि अखिलेश सरकार ने किसानों के हित संबंधी अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. सच तो यह है कि नरेन्द्र मोदी की दृष्टि संकीर्ण है और संकुचित है. उनके भाषणों से यही लगता है कि वे जैसे गुजरात को ही पूरा हिन्दुस्तान समझते हैं. 06 करोड़ की आबादी वाले गुजरात की तुलना 20 करोड़ से अधिक के उत्तर प्रदेश से हास्यास्पद है. मोदी केवल अनर्गल प्रलाप करते हैं उनके पास देश के विकास का कोई ऐजेन्डा नहीं है. देश के सबसे बड़े प्रदेश के विकास के लिए अखिलेश यादव ने जितने कदम उठाए हैं, उनकी कोई तुलना नहीं है.