।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुहैया कराई गई जेड श्रेणी की सुरक्षा को अखिलेश सरकार ने शनिवार को वापस ले लिया. उन्हें यह सुरक्षा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के तत्काल बाद मुहैया कराई गई थी. इस सुरक्षा के तहत गाजियाबाद में केजरीवाल के आवास पर प्रदेश पुलिस के तीस जवान दिन-रात मौजूद रहते थे.
कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के तिलक लेन वाले मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होने की जानकारी मिलने पर शनिवार को उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने संबंधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों ने सहमति प्रदान कर दी और उसके एक घंटे के भीतर ही केजरीवाली के गाजियाबाद के कौशांबी में स्थिति आवास के पुलिस के जवान हटा लिए गए. गाजियाबाद के एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह ने इस कार्रवाई को उचित बताया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कौशांबी से दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं. जिसकी जानकारी शासन को दी गई थी. शासन ने केजरीवाल की जेड श्रेणी की सुरक्षा खत्म कर दी अब जब केजरीवाल यूपी में आएंगे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री को प्रदत्त सुरक्षा उन्हें मुहैया कराई जाएगी.
केजरीवाल को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने से आम आदमी पार्टी के नेता तिलमिला गए हैं. आम आदमी पार्टी की अवध प्रभारी अरूणा सिंह ने कहा है कि तमाम अपराधिक मामलों में लिप्त लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने वाली अखिलेश सरकार ने केजरीवाल की सुरक्षा राजनीतिक द्वेष के कारण वापस ली है क्योंकि केजरीवाल ने मुलायम सिंह को भष्ट नेताओं की सूची में शामिल कर दिया था. अरूणा सिंह ने इस आरोप को सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने गलत बताया है और कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता तो अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं. ताकि लोग उनकी बात पर ध्यान दें.
अरूणा को जेड श्रेणी की सुरक्षा किसे और क्यों दी जाती है, यह तक तो पता नहीं है. बस प्रचार पाने के लिए अनर्गल आरोप लगा दिया. केजरीवाल चूकि दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं, इस लिए उनके आवास पर जेड श्रेणी के सुरक्षा के तहत तैनात जवान हटा लिए गए हैं. जब केजरीवाल यूपी में आएंगे तो उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदत्त सुरक्षा मिलेगी.