फरुखाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के बाद देश की राजनीति में उनकी पार्टी के अहम भूमिका में उभरने का भरोसा जताया है.
अखिलेश ने जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर नवाबगंज में आज पार्टी की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा ‘‘सारे देश की निगाहे उत्तर प्रदेश पर लगी हुई है क्योंकि उत्तर प्रदेश से ही देश की राजनीति में बदलाव की अपेक्षा की जा रही है..इसमें समाजवादी पार्टी अहम भूमिका में उभरेगी.’’ विकास के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की चुनौती को स्वीकार करने के अंदाज में अखिलेश ने कहा कि दूध का उत्पादन बढाने के लिए बहुत सी नई परियोजनाएं शुरु की जा रही है और जल्दी ही उत्तर प्रदेश दूध उत्पादन के मामले में गुजरात को पीछे छोड देगा.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढाने के लिए सरकार की तरफ से शुरु की गयी योजना के तहत मिनी मिल्क डेयरी लगाने के लिए 250 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है और शीघ्र ही उन सबको लाइसेंस जारी कर दिये जायेंगे.’’ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढावा देने के लिए नये मेडिकल कालेजों की स्थापना करके एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में 500 नई सीटे सृजित की गयी है. गंभीर बीमारियों से पीडित लोगों के इलाज के लिए सरकार की तरफ से पूरी सहायता दिये जाने की योजनाएं शुरु की जा रही है जबकि सरकारी अस्पतालों में लगभग मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था है.
प्रदेश में बिजली की कमी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में काम चल रहा है ओर शीघ्र ही इलाहाबाद और ललितपुर में नये बिजली घर लगाये जायेंगे.उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार पहली ऐसी सरकार है जो विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनता का पैसा जनता तक पहुंचा रही है.