।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊः नामित कैबिनेट मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा को शपथ दिलवाने के साथ ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन मुस्लिम मंत्रियों को प्रोन्नत कर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनवा दिया. जबकि लंबे समय से बीमार श्रम मंत्री डा.वकार शाह का इस्तीफा लेकर मुख्यमंत्री ने यासिर शाह को राज्यमंत्री बनाकर सरकार में शामिल कर लिया. डा. वकार के पुत्र हैं यासिर शाह. यहां राजभवन में अपने मंत्रिमंडल के इस छठवें विस्तार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर दंगे के बाद पश्चिमी यूपी के मुस्लिम समीकरण को साधने के प्रयास किया है. भाजपा ने अखिलेश यादव के इस मंत्रिमंडल विस्तार को मुस्लिम तुष्टीकरण की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम बताया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गत 18 जनवरी को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज सीट से विधायक प्रो.शिवाकांत ओझा को कैबिनेट मंत्री बनाने का निर्णय लिया था. तब शिवाकांत ओझा सरकारी दौरे पर विदेश में थे, इस वजह से वह मनोज पाण्डेयं तथा गायत्री प्रसाद प्रजापति के साथ शपथ नहीं ले सके थे. शिवाकांत को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाने के लिए शुक्रवार को राजभवन में शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके पूर्व गुरूवार की देर रात सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री शाहिद मंजूर, इकबाल महमूद तथा महबूब अली को प्रोन्नत कर कैबिनेट मंत्री और बीमार चल रहे कैबिनेट मंत्री डा.वकार के स्थान पर उनके पुत्र को राज्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया.
इसी के बाद शुक्रवार की शाम चार बजे राजभवन में एक संक्षिप्त समारोह में डा. शिवाकांत ओझा, शाहिद मंजूर, इकबाल महमूद तथा महबूब अली को कैबिनेट मंत्री और यासिर शाह को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. डा.शिवाकांत ओझा कल्याण सिंह की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. जबकि राज्य मंत्री से प्रोन्नत होकर कैबिनेट मंत्री बने
श्रम राज्यमंत्री शाहिद मंजूर मेरठ की किठौर सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. सपा ने शाहिद को मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया हैं. संभल सीट से विधायक और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री इकबाल महमूद तथा अमरोहा से विधायक और वस्त्र एवं रेशम उद्योग राज्यमंत्री महबूब अली भी प्रमोशन पाकर कैबिनेट मंत्री ने हैं. दोनों के लोकसभा क्षेत्रों में मुस्लिम मतों की अच्छी तादाद को देखते हुए पदोन्नत किया गया है. बहराइच की मटेरा सीट से विधायक यासिर शाह के पिता डॉ. वकार अहमद शाह अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और लंबे समय से गंभीर रूप से बीमार हैं. डॉ. अहमद को कैबिनेट से हटाकर यासिर को राज्यमंत्री बनाते हुए अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल में मुस्लिम मंत्रियों की संख्या कम नहीं होने दी है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को भरोसा है कि उनके इस निर्णय को मुस्लिम समाज को खुशी होगी क्योंकि सूबे के किसी भी अन्य मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल में मुस्लिम समाज के इतने कैबिनेट कभी नहीं रहे है.