23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर राहत शिविर में बच्ची की मौत

मुजफ्फरनगर: शामली जिले के मलकपुर गांव के एक राहत शिविर में पांच माह की एक बच्ची की निमोनिया से मौत हो गई.कैराना के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक चरण सिंह ने बताया कि बच्ची की मौत की घटना की जांच के लिए एक दल भेजा गया है. शिविर के आयोजक मौलाना असलम के अनुसार शबनम […]

मुजफ्फरनगर: शामली जिले के मलकपुर गांव के एक राहत शिविर में पांच माह की एक बच्ची की निमोनिया से मौत हो गई.कैराना के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक चरण सिंह ने बताया कि बच्ची की मौत की घटना की जांच के लिए एक दल भेजा गया है.

शिविर के आयोजक मौलाना असलम के अनुसार शबनम को क्षेत्र में चल रही शीत लहर के कारण निमोनिया हो गया था और कल उसकी मौत हो गई.मुजफ्फरनगर और शामली जिलों के दंगा प्रभावित इलाकों में 7 सितंबर से 20 दिसंबर के बीच राहत शिविरों में रहने वाले 34 बच्चों की मौत हो चुकी है.इनमें से 12 बच्चों ने शिविरों में ही दम तोड़ दिया, जबकि शेष 22 की उपचार के दौरान स्थानीय अस्पतालों अथवा नर्सिंग होम में मौत हुई. मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के इलाकों में पिछले वर्ष सितंबर में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 60 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 40,000 से ज्यादा बेघर हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें