मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान सामूहिक बलात्कार की शिकार एक पीड़िता को एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है कि वह उसके खिलाफ दर्ज मामला वापस ले ले.पुलिस ने यह जानकारी दी. एक सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मान अली के अनुसार धमकी भरा यह फोन यहां फुगाना गांव में पीड़िता के पति को मिला, जिसमें मामला वापस लेने को कहा गया. उन्होंने इस संबंध में राज्य पुलिस में एक शिकायत भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
एक स्थानीय अदालत ने सामूहिक बलात्कार के पांच मामलों के सिलसिले में 22 आरोपियों के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है, लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मुजफ्फरनगर और इसके आसपास के इलाकों में पिछले वर्ष सितंबर में दंगों के दौरान 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों बेघर हो गए थे.