गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर में आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के रैली स्थल के पास दो लोगों को चाकू के साथ पकड़ा गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक परेश पांडेय ने बताया है कि मानवेला इलाके में आज मोदी की रैली स्थल के पास मुन्नीलाल (50) और तिलकधारी (48) नाम के दो व्यक्तियों को चाकू के साथ पकड़ा. पांडेय ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए चिलुआताल पुलिस थाने पर ले जाया गया है और उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.