मुजफ्फरनगर : भोपा क्षेत्र के सिकरी गांव में एक पुलिस दल पर वहां के निवासियों ने पथराव कर एक महिला उप निरीक्षक सहित सभी 10 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. पुलिस दल कई अपराधों में शामिल रहे एक व्यक्ति को पकड़ने वहां गया था.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल पुलिस दल इस गांव में पुन्ना को एक चोरी के मामले में पकड़ने गया था, लेकिन इसकी भनक गांव वालों को लग गई और उन्होंने आरोपी को गिरफ्तारी से बचाने के लिए पुलिस दल पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंकना शुरु कर दिया, जिससे 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए.उन्होंने बताया कि उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की जीप को भी नुकसान पहुंचाया. सूत्रों ने बताया कि उप निरीक्षक आजाद अली और महिला उप निरीक्षक रघबीर कौर सहित सभी पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद अतिरिक्त पुलिस बल को गांव में भेजा गया और अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने एवं पुलिस दल पर हमला करने के चलते 13 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने कहा कि पुन्ना को पकड़ने के लिए खोज जारी है.