हाथरस : उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकन्दराराउ क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने भारतीय खाद्य निगम के एक गोदाम के चौकीदार की हत्या कर उसकी बंदूक लूट ली.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिकन्दराराउ तहसील स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में चौकीदार नगला नावली निवासी मूलचन्द्र (35) कल देर रात पहरा दे रहा था तभी वहां पहुंचे चार बदमाशों ने उससे उसकी बंदूक छीनने की कोशिश की.
विरोध करने पर उन्होंने उसे गोली मार दी और बंदूक लेकर भाग गये. उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद कुछ अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायल चौकीदार को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.