लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के गृह जनपद इटावा में नये कारागार का निर्माण कराया जाएगा.मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा इटावा की मौजूदा जेल शहर के खासी आबादी वाले इलाके में है.
लिहाजा उसे स्थानान्तरित करने का फैसला किया गया है. अब सैंफई तहसील के फूलापुर गांव में 61 . 83 एकड़ क्षेत्र में नयी जेल का निर्माण किया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने आबादी वाले इलाकों में पड़ने वाले कारागारों के बारे में कोई नयी नीति बनायी है, उन्होंने कहा कि ऐसी कोई नीति नहीं बनायी गयी है. यह सिर्फ इटावा में किया जा रहा है.