बलरामपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर दंगा राहत शिविरों में रह रहे लोगों को षड्यंत्रकारी करार देने वाले समाजवादी पार्टी :सपा: प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बयान की कड़ी निन्दा करते हुए आज कहा कि उनको अपने इस बयान के लिये देश से […]
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर दंगा राहत शिविरों में रह रहे लोगों को षड्यंत्रकारी करार देने वाले समाजवादी पार्टी :सपा: प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बयान की कड़ी निन्दा करते हुए आज कहा कि उनको अपने इस बयान के लिये देश से माफी मांगनी चाहिये.
मौर्य ने यहां बसपा मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे सपा और भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: की मिलीभगत का नतीजा थे और अब सपा प्रमुख राहत शिविरों में रह रहे लोगों को षड्यंत्रकारी बता रहे हैं. यादव को अपने इस बयान के लिये देश से माफी मांगनी चाहिये.गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गत 23 दिसम्बर को पार्टी राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था ‘‘मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिये बनाये गये राहत शिविरों में अब कोई पीड़ित नहीं रह रहा है. आप चाहे पता लगा लें. ये वो लोग हैं जो षड्यंत्रकारी हैं. यह भाजपा और कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है. भाजपा और कांग्रेस के लोग रात में जाकर उनसे कहते हैं कि बैठे रहो, धरना दो..लोकसभा चुनाव तक यह मुद्दा बनाए रखो.’’
बसपा नेता ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया कि वे दोनों लाशों की राजनीति कर रहे हैं और मुजफ्फरनगर दंगा इसी सियासत का नतीजा है.मौर्य ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी आलोचना की और कहा कि राहुल की सोच सही नहीं है और अगर राहुल या मोदी में से कोई प्रधानमंत्री बना तो यह देश का दुर्भाग्य होगा.