फरुर्खाबाद : समाजववादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने आज कहा कि सपा अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लडेगी और उसे किसी अन्य राजनीतिक दल की मदद की जरुरत नहीं है.
शिवपाल यादव ने यहां कहा, ‘‘सपा अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. हमें किसी अन्य दल की मदद की जरुरत नहीं है.’’ मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और सहकारी विभागों में भ्रष्टाचार कम हुआ है लेकिन कमीशन लेने पर अबतक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सपा कमीशन लेने में संलिप्त जाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.