28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर दंगाः राहुल ने कहा, राहत कैंपों की हालत बेहद खराब

मुजफ्फरनगरः कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से मुलाकात की. राहुल ने कहा, यहां लगे राहत कैंपों की हालत बहुत खराब है, यहां बच्चे मर रहे हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिये. जहां भी मैं गया वहां लोगों ने भाईचारे की बात की और पूरे दिल से की. दंगा […]

मुजफ्फरनगरः कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से मुलाकात की. राहुल ने कहा, यहां लगे राहत कैंपों की हालत बहुत खराब है, यहां बच्चे मर रहे हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिये. जहां भी मैं गया वहां लोगों ने भाईचारे की बात की और पूरे दिल से की. दंगा पीड़ितों ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों ने दंगा करवाया है.

दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले को जोगिया खेड़ा के लोगों ने रोक दिया. राहुल के आइएसआइ वाले बयान के विरोध स्वरुप लोगों ने उनका काफिला रोका जिसके कारण वहां जाम लग गया. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राहत शिविरों में रह रहे मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से आज कहा कि उन्हें अपने घर वापस जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दंगा कराने वाले उन्हें (पीड़ितों) शिविरों में ही रहने देना चाहते हैं क्योंकि ऐसी स्थिति उन्हें लाभ पहुंचाती है.

मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से मिलने के लिए राहत शिविरों का राहुल का दौरा आज सुबह उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मुस्लिम बहुल मलकपुर से शुरु हुआ. इस दौरान उन्होंने समुदाय के लोगों से बातचीत की.

राहुल ने पीड़ितों से कहा, जो लोग दंगे कराते हैं, वे चाहते हैं कि आप वापस नहीं लौटें. इससे उन्हें लाभ पहुंचता है. वे आपको आपके गांवों से दूर रखना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि यह मुश्किल है और वहां डर भी है, लेकिन हमें इससे परे होकर सोचना चाहिए. यह लंबे समय तक के लिए ठीक नहीं रहेगा.

राहुल ने दंगा पीड़ितों से कहा, संदेश यह जाता है कि आप अपने गांवों को वापस नहीं लौटेंगे. दंगा फैला रहे लोग बिल्कुल यही चाहते हैं. हालांकि, इस दौरान पीड़ितों ने साफ कहा कि वे अपने घरों को नहीं लौटना चाहते क्योंकि उन्हें डर है कि उन पर फिर से हमला होगा. राहुल ने पास के खुरगन शिविर का भी दौरा किया जहां कांग्रेस ने चिकित्सा शिविर लगा रखे हैं.

मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में कांग्रेस उपाध्यक्ष के आधा दर्जन से अधिक राहत शिविरों का दौरा करने की उम्मीद है. शिविर में एक पीड़ित ने कहा कि यह पहली बार है जब कोई वरिष्ठ नेता उनसे मिलने आया है.राहुल से बातचीत में पीड़ितों ने कहा कि जब तक दंगों के षडयंत्रकारियों को सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाता तब तक वे अपने घरों को लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे. राहत शिविरों में ठंड की वजह से बच्चों की मौत से राज्य में विवाद खड़ा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें